Babar Azam (Photo Source: Instagram)
पाकिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया था, लेकिन 2 मैच जीतने के बाद ही टीम ने जीत की लय खो दी थी। जहां पाक टीम ने पहले टीम इंडिया से मुकाबला हारा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बाबर की टीम को बुरी तरह हरा दिया। वहीं अब टीम का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है, लेकिन मैच से पहले कप्तान बाबर काफी उदास नजर आए। इससे पहले पाक टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया था और फिर लंका के खिलाफ सबसे बड़ी रन चेज की थी।
पाकिस्तान vs अफगानिस्तान मैच में किसने जीता टॉस?
वहीं आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है, चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच पाकिस्तान टीम ने टॉस जीता है और बाबर की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। साथ ही इस मैच में पाक टीम में बड़ा बदलाव हुआ है, जहां मोहम्मद नवाज की जगह आज टीम में शादाब खान खेल रहे हैं और आज का मैच पाक टीम के लिए जीतना काफी ज्यादा जरूरी है।
पाकिस्तान टीम से मन उठ गया है बाबर आजम का शायद
*पाकिस्तान टीम आज चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है मुकाबला।
*बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम लगातार हार चुकी है वर्ल्ड कप में 2 मैच।
*जिसके कारण टीम के कप्तान बाबर नजर आ रहे थे मैच से पहले काफी ज्यादा परेशान।
*बाबर का प्रदर्शन भी इस वर्ल्ड कप में रहा है काफी ज्यादा ही खराब, लगाया है 1 ही अर्धशतक।
बाबर आजम को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज का आया बयान
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
आज के मैच के लिए कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें
पाकिस्तान
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद।