Azim Bassarath (Photo Source: X/Twitter)
गुयाना क्रिकेट बोर्ड (GCB) ने हाई कोर्ट में क्रिकेट वेस्टइंडीज के उपाध्यक्ष अजीम बासरथ (Azim Bassarath) की नियुक्ति को लेकर केस दायर किया था। सोमवार, 5 अगस्त को हाई कोर्ट ने गुयाना क्रिकेट बोर्ड के पक्ष में फैसला सुना दिया है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अब अजीम बासरथ की नियुक्ति के बारे में गुयाना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने का बड़ा फैसला ले लिया है। बोर्ड ने जिसकी जानकारी आधिकारिक प्रेस रिलीज कर दी है।
हमने अपील दायर करने का फैसला लिया है- CWI
प्रेस रिलीज में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा है,
उत्तरदाता (Respondents) अदालत के फैसले से असहमत हैं। नतीजन, CWI ने अपनी कानूनी टीम को तुरंत अपील दायर करने का निर्देश दिया है और अपीलीय अदालत के फैसले का इंतजार करेगी।
अजीम बासरथ (Azim Bassarath) को 25 मार्च, 2023 को एंटीगुआ में 24वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में क्रिकेट वेस्टइंडीज के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया था। बासरथ के पक्ष में छह लोगों ने वोट दिया था, वहीं दो वोट उनके खिलाफ थे, बल्कि चार ने वोट नहीं देने का फैसला किया था।
हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज इंक, अजीम बासरथ और रिटर्निंग ऑफिसर ग्रेगरी निकोल्स के खिलाफ केस फाइल किया गया, इन सभी को कार्रवाई में प्रतिवादी (respondents in the action) के रूप में नामित किया गया था।
इस कारण गुयाना क्रिकेट बोर्ड ने 2023 में बासरथ का नॉमिनेशन लिया था वापस
आपको बता दें 2023 में चुनाव से पहले गुयाना क्रिकेट बोर्ड ने अजीम बासरथ (Azim Bassarath) को नॉमिनेट किया था, लेकिन चुनाव होने से पहले उन्होंने नॉमिनेशन वापस ले लिया था। बोर्ड के अनुसार बासरथ का नॉमिनेशन वापस लेने का फैसला गुयाना बोर्ड को CWI चुनावों से पहले कुछ जानकारी प्राप्त होने के बाद लिया गया था, जिसमें त्रिनिदाद और टौबैगो क्रिकेट बोर्ड पर मिसकंडक्ट के गंभीर आरोप शामिल थे।