Axar Patel (Pic Source X)
Axar Patel Catch Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मुकाबला खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। भारत ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका छह रन के स्कोर पर लगा। अर्शदीप सिंह ने डेविड वॉर्नर को आउट किया। वह सिर्फ छह रन बना सके। उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान मिचेल मार्श उतरे और उनका साथ देने के लिए क्रीज पर ट्रेविस हेड मौजूद थे।
दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू किए। ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर में एक विकेट पर 65 रन बना दिए। कप्तान मिचेल मार्श तेजी से रनों की गति को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन तभी उनसे गलती हुई।
मिचेल मार्श को आउट होने के लिए अक्षर पटेल ने लपका शानदार कैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम 87 के टोटल स्कोर पर 1 विकेट के नुकसान पर थी तभी कुलदीप यादव ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए।
कुलदीप यादव की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल ने शानदार फ्लाइंग कैच लिया जो देखने लायक था। यह कैच मामूली नहीं था क्योंकि लंबाई काफी ऊंची थी। लेकिन अक्षर पटेल ने ऊंची छलांग लगाई और शानदार कैच लपका।
IND vs AUS: Axar Patel Catch Video-
#Axar – Stealing the Show with his Catches in T20 World Cup History!pic.twitter.com/FpgeRvAwMX#AUSvsAFG #INDvsAUS #TravisHead #T20WorldCup #ICCT20WC #rohitsharma #ICCT20WorldCup #worldcup2024 #Cricket #Hitman #KuldeepYadav #T20WC #viratkohli #KuldeepYadav #ArshdeepSingh #Bumrah
— six6slive (@six6slive) June 25, 2024
टीम इंडिया की पारी
विराट कोहली बिना रन बनाए 5 गेंद खेलकर आउट हो गए थे। रोहित ने 41 गेंदों की अपनी 92 रनों की पारी में सात चौके और आठ छक्के जड़े। रोहित के आउट होने के बाद भले ही भारतीय पारी थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटके।