Ashleigh Gardner (Image Credit- Twitter X)
Australian Cricket Awards 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज 31 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवाॅर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) प्रतिष्ठित बैलिंडा क्लार्क अवाॅर्ड (Belinda Clarke Award) जीतने में सफल रही है।
साथ ही बता दें कि यह कुल दूसरी बार है जब गार्डनर ने इस अवाॅर्ड को अपने नाम किया है। पहली बार उन्होंने यह अवाॅर्ड कोविड के समय जीता था। गौरतलब है कि गार्डनर को यह अवाॅर्ड 147 वोट मिलने के बाद प्राप्त हुआ है, यह दूसरे नंबर पर रही एलिस पैरी के कुल वोट से 13 ज्यादा है, जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाले पोएब लिचफील्ड के कुल वोट से 41 ज्यादा है।
आप मेरे हर मैच को देखने वहां आते हैं- गार्डनर
दूसरी ओर, यह अवाॅर्ड मिलने पर एश्ले गार्डनर ने अपनी स्पीच में कहा- इस अवार्ड के लिए सबसे पहले मैं टीम के बाकी परिवार को धन्यवाद कहना चाहती हूं। सच में पूरे साल में टीम साथियों और सपोर्ट स्टाफ की वजह से यह मेरे लिए बहुत आसान हो गया। आप सभी लोगों को शुभकामनाएं।
गार्डनर ने आगे कहा- मेरी फैमिली, आप जानते हैं कि मेरे लिए आप क्या मायने रखते हैं। आप मेरे हर मैच को देखने वहां आते हैं, फिर चाहे यह ग्रेड क्रिकेट हो या ऑस्ट्रेलिया का नेशनल क्रिकेट। आप अपने करियर के दौरान अच्छे और बुरे दिन देखते हैं। आप जैसे ही लोग क्रिकेट खेल को अधिक मनोरंजक बनाते हैं।
The winner of the Belinda Clark Award, for a second time…
Ash Gardner!#AusCricketAwards pic.twitter.com/LesnwuRf2V
— 7Cricket (@7Cricket) January 31, 2024
बता दें कि गार्डनर ने साल 2023 में दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.64 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 59 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का 28 मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 32 विकेट लेने के अलावा 440 रन भी बनाए।
फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। अब वह 23 फरवरी से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।