(Image Credit- Instagram)
MCG टेस्ट मैच के आखिरी दिन Australia टीम ने भारत के खिलाफ शानदार जीत अपने नाम की है, इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दूसरी ओर इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के फैन्स ने अपना आपा खो दिया था, जिसका वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
कितने रनों का टारगेट मिला था टीम इंडिया को?
चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने कमाल का क्रिकेट खेला था, लेकिन आखिर में Australia टीम ने बाजी मार ली। टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 340 रनों का विशाल टारगेट मिला था, इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ये मैच ड्रॉ कराने के इरादे से मैदान पर उतरे थे और वो काफी हद तक सफल भी नजर आ रहे थे। लेकिन फिर टीम इंडिया के विकेट अचानक गिरने लगे, जिसके बाद रोहित की सेना सिर्फ 155 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 184 रनों से अपने नाम कर लिया था।
Australia टीम के फैन्स तो बेकाबू हो गए थे बॉस
*Australia टीम की जीत के बाद MCG में मौजूद फैन्स हो गए थे एक बार के लिए बेकाबू।
*इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के फैन्स ने काफी ज्यादा शोर मचाया और कुर्सियों पर खड़े हो गए थे।
*कुछ फैन्स ने अपनी टी-शर्ट तक उतार दी थी और कुछ फैन्स इस जश्न का वीडियो बना रहे थे।
*साथ ही इस बार MCG में हुए इस टेस्ट मैच को देखने रिकॉर्ड संख्या में फैन्स पहुंचे थे।
जीत के बाद खुशी देख रहे हो आप Australia टीम के फैन्स की
A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)
खुद खिलाड़ी भी हो गए थे एक बार के लिए आउट ऑफ कंट्रोल
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
ऋषभ पंत भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं
जी हां, इस दौरे पर ऋषभ पंत अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं, जहां वो लगातार अपना विकेट विरोधी टीम को गिफ्ट में देकर जा रहे हैं। MCG में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां वो अतरंगी शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे थे। जिसे लेकर सुनील गावस्कर ने उनको कमेंट्री के दौरान ही लताड़ लगा दी थी, वैसे पंत ने अभी तक खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 154 रन ही बनाए हैं।