BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Australia टीम के खिलाड़ी निकले सचिन तेंदुलकर के फैन, ये वीडियो जरूर देखना आप

Australia टीम के खिलाड़ी निकले सचिन तेंदुलकर के फैन, ये वीडियो जरूर देखना आप

Australia टीम के खिलाड़ी निकले सचिन तेंदुलकर के फैन, ये वीडियो जरूर देखना आप

(Photo Source: Instagram)

Australia टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए BGT में वापसी कर ली है, जहां पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने भारत को डे-नाइट टेस्ट मैच में हरा दिया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां इस वायरल वीडियो में ये खिलाड़ी क्रिकेट के भगवान को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

तीसरे टेस्ट से पहले Australia टीम के गेंदबाज का आया बयान

वहीं Australia टीम के प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, वहीं तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। हेजलवुड ने कहा कि- ये देखना बेहद जरूरी है कि आने वाले 24 घंटो में मैं कितना रिकवर हो पाता हूं। यह बेहद जरूरी है कि मैं समय से पहले रिकवर हो जाऊं और उसी लय से गेंदबाजी कर पाऊं। रिकवर होने के बाद यह भी देखना होगा  कि मैं अभ्यास में अच्छी तरह से गेंदबाजी कर पाऊं।

Australia टीम के खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर के फैन निकले

*Australia खिलाड़ियों ने बताया कि बड़े होने के दौरान कौन उनका फेवरेट भारतीय खिलाड़ी था।
*हेड के अलावा स्मिथ, पैट कमिंस और मैक्सवेल ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया था।
*इस दौरान मिशेल मार्श ने भी सचिन का नाम लिया और उस्मान ख्वाजा ने वीरेंद्र सहवाग कहा।
*वहीं एलेक्स कैरी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का नाम लिया वीडियो में।

सचिन तेंदुलकर को लेकर इस वीडियो में बात की Australia टीम ने

View this post on Instagram

A post shared by ABC SPORT (@abc_sport)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का पोस्ट जीत के बाद

View this post on Instagram

A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)

अब कब-कब खेले जाएंगे बचे हुए तीन टेस्ट मैच?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसे 2 मैच हो चुके हैं और 3 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज 14 तारीख से होगा, वहीं चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख से खेला जाएगा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच में। इस सीरीज पता चल जाएगा कि टीम इंडिया का WTC का फाइनल खेल पाएगा या नहीं, वैसे टीम इंडिया अभी तक 2 WTC के फाइनल हार चुकी है।

Exit mobile version