Meg Lanning and Rachel Haynes (Image Credit- Twitter)
साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टी20 सीरीज को 2-1 गंवाने के बाद अब साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी।
वनडे सीरीज का पहला मैच 3 फरवरी को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है। बता दें कि मैच से पहले महिला टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग (Meg Lanning) और रचेल हायंस (Rachel Haynes) को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि दोनों ही क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल को खेलने वाली कुछ शानदार क्रिकटरों में शुमार रही हैं।
रचेल हायंस रिटायर होने के बाद टेलीविजन एंकर के रूप में काम कर रही है। इसके अलावा वह हाल में ही वूमेन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ हेड कोच की भूमिका में नजर आई थी। तो वहीं मेग लैनिंग साल 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूप को को अलविदा कहने के बाद घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया, महिला बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स और महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हुई नजर आती हैं।
रिटायरमेंट के बाद लैनिंग ने अपने इच्छाओं के बारे में दी अधिक जानकारी
बता दें कि 7 वर्ल्ड कप विनिंग टीम और काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडलिस्ट टीम का हिस्सा रही मेग लैनिंग ने रिटायरमेंट के बाद अपनी प्लानिंग को लेकर फैंस के साथ जानकारी साझा की है। cricket.com.au के हवाले से लैनिंग ने कहा- मैंने विक्टोरिया के साथ कभी भी वूमेन नेशनल क्रिकेट लीग (WNCL) खिताब नहीं जीता है, जो कुछ ऐसा है जिसे मैं किसी स्तर पर करना पसंद करूंगी।
लैनिंग ने आगे कहा- मैंने फिलहाल इस सीजन के बारे में अधिक नहीं सोचा है। लेकिन मुझे विक्टोरिया के लिए खेलना पसंद है और हमेशा रहेगा। अगर मैं टीम के लिए सीजन के दौरान उपयोगी साबित हो सकती हूं तो मैं खेलना जारी रखूंगी।