AUS Women vs IND Women, 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर आईसीसी ने आईसीसी वर्ल्ड चैंपियंनशिप के 8 दिसंबर को, ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम पर इस जुर्माने को मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने मंजूरी दी, क्योंकि भारतीय टीम तय समय में कोटे के दो ओवर में फेंकने में पीछे रह गई थी।
तो वहीं इस अपराध को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार कर लिया है। इस वजह से किसी भी तरह की आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम पर यह आरोप मैदानी अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर डेविड टेलर ने लगाया।
तो वहीं भारतीय टीम ने आईसीसी की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का उल्लंघन भी किया, जो खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इस नियम के अनुसार आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
AUS-W vs IND-W दूसरे वनडे मैच का हाल
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम को मुकाबले में 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को भी गंवा दिया।
मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो मेजबान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 371 रन बनाए। टीम के लिए जाॅर्जिया वाॅल ने 101 और एलिस पैरी ने 105 रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 372 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 44.5 ओवर में 249 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय महिला टीम के लिए ऋचा घोष ने 54 रनों की बेस्ट पारी खेली।