Steve Smith. (Image Source: Getty Images)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां पर वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 जनवरी से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से एक बड़ा परिवर्तन देखने मिलेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith), अब क्रिकेट फैंस को ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं अब टेस्ट क्रिकेट में अपने नए बल्लेबाजी क्रम को लेकर स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है।
स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक बयान में स्टीव स्मिथ ने अपने दिल की बात कही है। स्मिथ ने कहा- मैं कुछ हफ्तों से इस बल्लेबाजी क्रम को लेकर जो दे रहा हूं। हो सकता था कि ऐसा मैं इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा पहले भी कर सकता था।
स्मिथ ने आगे कहा- लेकिन अब सच में मैं टाॅप में पहुंचूंगा और टाॅप ऑर्डर में खेलने पर मुझे खुशी होगी। मैच वहां डेव (डेविड वाॅर्नर) के जाने के बाद पहुंचने के लिए उत्सुक हूं। फिलहाल मैं इस तरह सोच रहा हूं, लेकिन इस समय में बिल्कुल भी नकारात्मक विचार नहीं सोचना चाहता।
मुझे विश्वास है कि अगर टीम में कोई चोटिल हो जाता है तो हमारे पास ओपनिंग करने के लिए कोई बल्लेबाज है। हो सकता है आने वाले समय में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में कोई और आएं और मैं बल्लेबाजी क्रम में नीचे चले जाऊं। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है। लेकिन विश्वास है कि बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे- BCCI अधिकारी का दावा