वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने घोषणा की है कि स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे।
32 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले अगस्त-सितंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका में टीम का नेतृत्व करने के बाद भी कप्तानी की बागडोर संभाली थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 नजदीक आने के साथ, कप्तान के रूप में मार्श की नियुक्ति उन्हें वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी का दावेदार बना सकती है।
स्मिथ और कमिंस नहीं हैं T20I सीरीज का हिस्सा
दरअसल नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मामूली शारीरिक समस्याओं के कारण इस सीरीज में आराम दिया गया है। इसी वजह से मिचेल मार्श को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
मिचेल मार्श पिछले साल अगस्त-सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, जहां मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई की थी। मैथ्यू वेड स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श होंगे।
भारत के खिलाफ सीरीज में स्टीव स्मिथ ने पारी का आगाज किया था, लेकिन इस सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है। बिग बैश लीग के इस सीजन में मैट शॉर्ट ने 541 रन बनाए हैं और माना जा रहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज करेंगे। ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस को वनडे सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन इन दोनों की टी-20 सीरीज के साथ वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट मैच में तीन-तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है इंग्लैंड