Australia (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 17 जनवरी, बुधवार से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
तो वहीं इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वाॅर्नर के जाने के बाद कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है और वह नंबर चार पर खेलते हुए नजर आए वाले हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ अब क्रिकेट फैंस को ओपनर के नए अवतार में नजर आने वाले हैं।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओर से तीन खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं। इन तीन खिलाड़ियों में केवम हाॅज, जस्टिन ग्रीव्स और तेज गेंदबाज शमर जोसेफ शामिल हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमार रोच।
तो वहीं आपको इस दौरे के बारे में बताएं तो इस बार क्रिकेट वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस दौरे पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?