Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज मनुका ओवल, कैनबरा में खेला गया। जहां कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, मुकाबले के दौरान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, मंगलवार को कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे में केसी कार्टी को आउट करने के लिए मार्नस लाबुशेन ने शानदार छलांग लगाते हुए कैच लपका। उनके इस बेहतरीन फील्डिंग के कारण लांस मॉरिस ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी रही और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज कजॉर्न ओटले सिर्फ 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, लेकिन अगर डीआरएस लिया होता तो बच जाते, क्योंकि रीप्ले में साफ अंदरूनी किनारा लगा हुआ दिखाई दे रहा था।
इसके बाद लाबुशेन (Labuschagne) ने 11वें ओवर में कार्टी का सनसनीखेज कैच लेकर विंडीज की मुश्किलें और बढ़ा दीं। मॉरिस ने ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी जो थोड़ा अतिरिक्त उछाल लेती हुई गई। कार्टी ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर पंच शॉट लगाया, जहां तैनात लाबुशेन ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई और एक शानदार कैच पकड़ा।
यहां देखें वीडियो
Marnus Labuschagne is an insane fielder. 🤯pic.twitter.com/9gg7kfV9IM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2024
मुकाबले की बात करें तो जेवियर बार्टलेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियन टीम को सिर्फ 86 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। बार्टलेट ने 7.1 ओवर के स्पैल में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं लांस मॉरिस और एडम जम्पा को 2-2 विकेट मिले। एबॉट को एक विकेट मिला। विंडीज की ओर से एलिक अथानाज़े ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जैक फ्रेजर ने 41 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि जोश इंग्लिश ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।