AUS vs WI (Pic Source-Twitter)
ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा से एक बहुत बड़ी गलती हो गई जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल दूसरे टेस्ट के खेल के चौथे दिन के दौरान स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन ने ओवर्स के बीच में ड्रिंक्स लिया। जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों खिलाड़ी ड्रिंक्स में आपस में बात कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ ने अपना बल्ला स्टंप्स के पास रख दिया था।
जोशुआ डी सिल्वा को यह बात नहीं पता थी और वो गलती से स्टीव स्मिथ के बल्ले के ऊपर चढ़ गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। फॉक्स क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा की है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा कि, ‘यह सिर्फ एक बैट है, है ना स्मिथ?’
शमर जोसेफ की शानदार गेंदबाजी की वजह से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की
वेस्टइंडीज की इस जीत का श्रेय 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को जाता है जिन्होंने घायल होते हुए भी गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया है।
शमर जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट झटके और चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर नाबाद रहे। जोसेफ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।