Pat Cummins and Alzarri Joseph (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 1st ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं आज 2 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगी कि आखिर क्यों ये दो दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं पैट कमिंस और अल्जारी जोसेफ
बता दें कि मेलबर्न में खेले जा रहे इस वनडे मैच में पैट कमिंस और अल्जारी जोसेफ के ना खेलने के पीछे उनका टेस्ट सीरीज में जबर प्रदर्शन बताया जा रहा है। टेस्ट सीरीज के दौरान थकावट की वजह से पैट कमिंस और अल्जारी जोसेफ इस पहले वनडे मैच में भाग नहीं ले रहे हैं।
तो वहीं कमिंस की अनुपस्थिति में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कमान शाई होप संभाल रहे हैं। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, गाबा ब्रिसबेन में कमाल का प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज की निगाहें, अब एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी।
पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, लांस मॉरिस, एडम जंपा।
पहले वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम
जस्टिन ग्रीव्स, एलिक अथानेज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), केसी कार्टी, केवम हॉज, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्डे, हेडन वॉल्श, गुडाकेश मोटी, ओशेन थॉमस।