Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम लोगों का दिल जीता। अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 2 फरवरी को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जिसे MCG के नाम से भी जाना जाता है इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही काफी मदद मिल सकती है। शुरुआत में गेंदबाज इस मैदान पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी।
2 फरवरी को यहां का मौसम भी काफी अच्छा रहेगा। 2 फरवरी का यहां का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI:
ऑस्ट्रेलिया
भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन मेजबान के पास स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड भी है जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को आराम दिया गया है जबकि उनकी जगह आरोन हार्डी और Xavier Barlett गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। स्पिनर के रूप में टीम के पास अनुभवी एडम जम्पा है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जेवियर बारलेट, एडम ज़म्पा
वेस्टइंडीज:
कप्तान शाई होप पिछले कुछ समय से काफी अच्छे फॉर्म में रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। टीम में कई युवा खिलाड़ी भी है जो इस वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाते भी नजर आएंगे।
जस्टिन ग्रीव्स, जोर्न ओटले, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), एलिक अथानाजे, केवेम हॉज, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओशेन थॉमस
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
अभी तक दोनों टीमों के बीच 143 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 76 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि वेस्टइंडीज ने 61 मैच जीते हैं। तीन मैच का कोई भी रिजल्ट नहीं निकला है जबकि तीन टाई में समाप्त हुए हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 जून 1975 में खेला गया था जबकि आखिरी 26 जुलाई 2021 को।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे का ब्रॉडकास्ट डिटेल:
2 फरवरी को यह भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:00 खेला जाएगा। पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar में होगी।