Australia vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट जगत में एक कहावत काफी प्रसिद्ध है कि किस्मत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का काफी साथ देती हुई नजर आती है। तो वहीं अब ऐसा ही नजारा आज 26 जनवरी को ब्रिसबेन गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला है।
बता दें कि खेल में आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को वेस्टइंडीज की पेस बैटरी के सामने संभलने का मौका ही नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 55 रनों के अंदर ही अपने टाॅप ऑर्डर के पांच खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी आते हैं, जिन्हें इस मैच में किस्मत का बड़ा साथ मिला है।
बता दें कि मैच में कैरेबियाई गेंदबाज शमार जोसेफ द्वारा 15वें ओवर में फेंकी गई दूसरी गेंद पर, 8 रन बनाकर स्ट्राइक पर मौजूद कैरी चकमा खा जाते हैं और गेंद सीधे विकेट की ओर जाती है। हालांकि, गेंद के स्टंप पर लगने के बाद भी बेल्स नहीं गिरती है। दूसरी ओर, एलेक्स कैरी को मिला ये जीवनदान वेस्टइंडीज को काफी भारी पड़ता है और वह 65 रनों की पारी खेलकर आउट होते हैं।
देखें एलेक्स कैरी को कैसे मिला किस्मत का साथ
The bail spun in its groove – but didn’t fall! 😱#AUSvWI pic.twitter.com/t6XgOibdqr
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 26, 2024
दूसरी ओर, आपको इस दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बारे में बताएं तो फिलहाल वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुकाबले में वेस्टइंडीज पहली पारी में कुल 311 रन बनाती है। तो वहीं खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 42 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं और टीम ने 54 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद से काफी रिकवर किया है।
तो वहीं इस समय क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 55* और पैट कमिंस 28* रन बनाकर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो केमार रोच व अल्जारी जोसेफ को तीन-तीन विकेट मिले हैं। इसके अलावा शमार जोसेफ भी एक सफलता अपने नाम करने में सफल रहे हैं।