BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप में हासिल की पहली जीत 

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप में हासिल की पहली जीत 

#image_title

Australia vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)

AUS vs SL: जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला आज 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की है।

लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले श्रीलंका को 209 रनों पर रोका और उसके बाद इस टारगेट को 35.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 14 का हाल:

बता दें कि मैच में श्रीलंका के स्टैंड इन कप्तान कुसल मेंडिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि कंगारू टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी लंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई।

हालांकि, मैच में श्रीलंका ने शानदार शुरूआत की थी, ओपनर्स पथुम निसंका व कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा। निसंका के 61 और परेरा के 78 रनों के अलावा और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो एडम जंपा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, तो मिचेल स्टार्क व जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी 1 विकेट मिला।

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से मिले 210 रनों के टारेगट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 5 विकेट खोकर 35.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श (52) और विकेटकीपर जोश इंग्लिश (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली, तो ग्लेन मैक्सेवल 31* और मार्कस स्टोइनिस 20* रन बनाकर नाबाद रहे।

An emphatic win in Lucknow helps Australia open their account in the #CWC23 🤩#AUSvSL 📝: https://t.co/TJ914krjY9 pic.twitter.com/T16ZJF2qa0

— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023

ये भी पढ़ें- CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में तेज हवाओं की वजह से फैंस के बीच गिरे होर्डिंग्स, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version