Usman Khawaja. (Image Source: X)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कैंप से बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ऐसे जूते पहनने की योजना बना रहे हैं, जिस पर फ़िलिस्तीन समर्थक नारे लिखे होंगे। Stuff.co.nz के अनुसार, उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 7 अक्टूबर से गाजा में जो कुछ हो रहा है, उससे बेहद प्रभावित हुए है।
Usman Khawaja को नहीं मिलेगा मैदान में प्रवेश?
जिसके चलते उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कथित तौर पर अभ्यास सत्र के दौरान भी फ़िलिस्तीन समर्थक नारे गूदे हुए जूते पहने थे, जिस पर लिखा था, ‘स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है’ और ‘सभी जीवन समान हैं’। इस बीच, उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भी वही जूते पहनेंगे।
#UsmanKhawaja, who did not want to be quoted, told @australian he planned to wear the shoes during the match but insisted it was a #humanrights gesture and not a protest. He believes he’s not contravening any International Cricket Council regulations. @plalor #AUSvPAK pic.twitter.com/e0aTEF3uME
— Robert Smith (@OnyaDon) December 13, 2023
यहां पढ़िए: AUS vs PAK 2023-24: स्टीव स्मिथ ने 2023 में अपने खराब प्रदर्शन को स्वीकारते हुए पाकिस्तान सीरीज के लिए भरी हुंकार
वहीं दूसरी ओर, द एज ने इस बात की पुष्टि की है कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इस तरह के विवादित जूते पहनकर मैदान पर नहीं उतर सकते हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ‘गाजा बचाओ’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ जैसे नारों वाली बांह पर पट्टी बांधकर खेला था।
ICC के नियम हैं सख्त
उस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘आईसीसी के उपकरण और कपड़ों के नियम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों या कारणों से संबंधित संदेशों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देते हैं। मैच रेफरी ने मोईन अली से कहा कि वह क्रिकेट के मैदान से दूर इस तरह के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें खेल के मैदान पर रिस्टबैंड पहनने की अनुमति नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान फिर से बैंड नहीं पहनने की चेतावनी दी।’
उस दौरान मोईन अली को ICC से कड़ी चेतावनी मिली थी, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उस्मान ख्वाजा ICC के नियमों को तोड़कर अपने वो खास जूते पहनकर पाकिस्तान का सामना करेंगे। खबर यह भी है कि अगर ख्वाजा ऐसा करते हैं, तो उन्हें मैदान में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।