BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK 2023-24: पर्थ टेस्ट में कंगारूओं ने बजाया था पाकिस्तानियों का बैंड, आज क्रिसमस पर उन्ही के लिए सांता क्लॉज बनी शान मसूद की सेना

AUS vs PAK 2023-24: पर्थ टेस्ट में कंगारूओं ने बजाया था पाकिस्तानियों का बैंड, आज क्रिसमस पर उन्ही के लिए सांता क्लॉज बनी शान मसूद की सेना

#image_title

Shan Masood, Pat Cummins and David Warner. (Image Source: X)

Pakistan’s tour of Australia 2-23-24, AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में करारी मात झेलने के बाद अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पछाड़ने की तैयारी में हैं।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों की तैयारियां जोरो-शोरों से जारी हैं। इस बीच, शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, कोचिंग स्टाफ और उनके परिवारों को क्रिसमस की बधाई दी और साथ ही उन्हें उपहार भी दिए।

यहां पढ़िए: एक बार फिर आईसीसी को तगड़ी चुनौती दे रहे हैं उस्मान ख्वाजा, इस बार अपने जूते पर…..

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने इस जेस्चर के साथ पूरी दुनिया में कई प्रशंसकों के दिलों को जीता है, क्योंकि इस दिल जीत लेने वाले मोमेंट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शान मसूद अपनी पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के परिवारों को क्रिसमस गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए Pakistan Cricket Team का दिल जीत लेने वाला जेस्चर

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों टीमों ने आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

डेविड वार्नर, उस्मान खवाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI:

इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अघा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान, साजिद खान

Exit mobile version