BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK 2023: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अपनी योजनाओं का खुलासा कर बैठे पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान

AUS vs PAK 2023: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अपनी योजनाओं का खुलासा कर बैठे पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान

#image_title

Shan Masood. (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वे सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी त्याग दी थी।

जिसके बाद अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को T20I टीम की कमान सौंपी गई। इस बीच, पाकिस्तान आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से पर्थ में होने जा रही है।

हमारी टेस्ट टीम एक सुलझी हुई यूनिट है: Shan Masood

इस ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के कप्तान ने इमाम-उल-हक और अब्दुल्ला शफीक की सलामी जोड़ी की जमकर तारीफ करते हुए बाबर आजम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।

यहां पढ़िए: नवंबर 29- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

शान मसूद ने लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारी टेस्ट टीम एक सुलझी हुई यूनिट है। इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक की सलामी जोड़ी ने अभी तक पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। अजहर अली के संन्यास लेने के बाद मैंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर तीन पर ज्यादातर बल्लेबाजी की है। हमारी योजना में यही टॉप तीन है। बाबर आजम हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर हम कोई भी गलती नहीं करना चाहते है। वो नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करेंगे। आप अपनी टीम को टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के इर्द-गिर्द बनाते हैं।’

सैम अयूब काफी अच्छे खिलाड़ी हैं: शान मसूद

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब को भी आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें, सैम अयूब सीपीएल 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने सभी प्रारूपों में अभी तक काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है। फर्स्ट क्लास में उनका स्ट्राइक रेट 70 है और लिस्ट ए में उनका स्ट्राइक रेट 106 के ऊपर है।

सैम अयूब को लेकर शान मसूद ने कहा: ‘वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और घरेलू क्रिकेट में आक्रामक खेल खेलने के लिए उन्हें नाम भी मिला है। उन्हें भी मौका मिलेगा जब जरूरत होगी।’

Exit mobile version