Australia vs Pakistan, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस समय जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में स्टेडियम में खेला जा रहा है। 14 दिसंबर को शुरू हुए इस मैच का आज 15 दिसंबर, शुक्रवार को दूसरा दिन समाप्त हुआ। मैच में आज के दिन ऑस्ट्रेलिया 487 रनों पर ऑलआउट हुई तो पाकिस्तान ने दिन की समाप्ति पर पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच, दूसरे दिन का हाल:
टेस्ट मैच में आज के दिन के बारे में आपको बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने आज 346 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 138 रन खाते में जोड़ने के बाद उसने अपने बचे हुए पांच विकेट और गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में डेविड वाॅर्नर (164) टाॅप स्कोरर रहे तो मिचेल मार्श ने 90 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 41 और ट्रेविस हेड ने 40 रन बनाए।
दूसरी ओर पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो डेब्यू कर रहे आमेर जमाल ने 6 विकेट अपने नाम किए तो खुर्रम शहजाद को 2 विकेट मिले। इसके अलावा शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन लंच के बाद समेटने के बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करना शुरू किया और दिन की समाप्ति पर 52 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने ओपनिंग करने आए इमाम उल हक और अबदुल्लाह शफीक ने शानदार शुरूआत करते हुए 74 रन जोड़े।
37वें ओवर में नाथन लियोन ने शफीक को 42 रनों के स्कोर पर डेविड वाॅर्नर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 50वें ओवर में कप्तान शान मसूद मिचेल स्टार्क की गेंद पर 30 रनों पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।
दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान के लिए क्रीज पर इस सम इमाम उल हक 38* और खुर्रम शहजाद 7* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान अभी 355 रनों से पीछे है। तो वहीं मेजबानी टीम के लिए खेल के दूसरे दिन सिर्फ मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को 1-1 विकेट मिला।
Following Aamir Jamal’s six-fer, Pakistan finish Day Two at 132-2 trailing by 355 runs 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/sHCrsjYqic
Following Aamir Jamal’s six-fer, Pakistan finish Day Two at 132-2 trailing by 355 runs 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/sHCrsjYqic
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 15, 2023
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 15, 2023