Haris Rauf (Pic Source-X)
आज यानी 10 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तीसरे वनडे में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
इस वनडे मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही और 140 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से टीम के तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इनफॉर्म तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में मैथ्यू शॉट को आउट किया। मैथ्यू शॉर्ट तीसरे वनडे में भी फ्लॉप रहे और 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
मैथ्यू शॉर्ट के अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ग्लेन मैक्सवेल को भी अपना शिकार बनाया। ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हारिस रऊफ ने इस मैच में 7 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। अपनी इसी गेंदबाजी की वजह से हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सिर्फ तीसरे वनडे मैच में ही नहीं बल्कि इस पूरी वनडे सीरीज में हारिस रऊफ को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाते हुए देखा गया। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैच में 12 के औसत से 10 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल को अनुभवी तेज गेंदबाज ने तीनों ही मैच में अपना शिकार बनाया। तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिलने के साथ-साथ हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड से भी नवाजा गया।
पाकिस्तान ने वनडे सीरीज की अपने नाम
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 42 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला शफीक 37 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम ने 28* रनों की पारी खेली जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 30* रन बनाए।
हारिस रऊफ की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। हारिस रऊफ के अलावा पाकिस्तान की ओर से तीसरे वनडे में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट अपने नाम किया।