BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK: वसीम अकरम ने साझा की मजेदार स्टोरी, बताया मुझसे सुरक्षाकर्मियों ने दो बार ID कार्ड मांगा और….

AUS vs PAK: वसीम अकरम ने साझा की मजेदार स्टोरी, बताया मुझसे सुरक्षाकर्मियों ने दो बार ID कार्ड मांगा और….

#image_title

Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में अभी तक मेजबान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।

हालांकि इस टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को सुरक्षाकर्मियों ने स्टेडियम के अंदर जाने से रोका और उनसे उनका आईडी कार्ड दो बार मांगा। इस बात का खुलासा खुद वसीम अकरम ने किया।

पहले टेस्ट में वसीम अकरम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ के साथ कमेंट्री कर रहे थे जब उन्होंने यह मजेदार स्टोरी साझा की। वसीम अकरम ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, ‘सुरक्षा बल के अधिकारी ने मुझसे कहा, ‘आप अपना कार्ड दिखाइए। और मैंने उन्हें अपना कार्ड दिखाया। उन्होंने मुझसे कहा नहीं एक बार फिर से दिखाए, मैंने आपकी तस्वीर नहीं देखी। मैंने उनसे हंसते हुए कहा यह लीजिए देखिए।’

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 487 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम ने सभी विकेट खोकर 487 रन बनाए हैं। मेजबान की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 164 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

मिचेल मार्श ने इस मैच में 90 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने 40 रन बनाए। पाकिस्तान की बात की जाए तो आमिर जमाल ने 6 विकेट झटके जबकि खुर्रम शहजाद ने दो विकेट हासिल किए। शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 271 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने पहली पारी में सर्वाधिक 62 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के खत्म होने के बाद 216 रनों से आगे है।

Exit mobile version