BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद रिजवान

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद रिजवान

#image_title

Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter X)

AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था। तो वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर, गुरूवार से दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

दूसरी ओर, इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस टीम में पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज व पूर्व कप्तान सरफराज खान को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान रिप्लेस करने वाले हैं।

हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावित 12 खिलाड़ियों की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर ही पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रह पाएंगी। साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 1995 के बाद कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम:

इमाम उल हक, अबदुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी (उपकप्तान), हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल और साजिद खान।

ये भी पढ़ें:-  AUS vs PAK 2023-24: पर्थ टेस्ट में कंगारूओं ने बजाया था पाकिस्तानियों का बैंड, आज क्रिसमस पर उन्ही के लिए सांता क्लॉज बनी शान मसूद की सेना

Exit mobile version