BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया

AUS vs PAK (Photo Source: X)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे आज पर्थ में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। 22 सालों बाद पहली बार पाकिस्तान ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है।

सीरीज के दोनों मैच की तरह अंतिम वनडे में भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा, उन्होंने मेजबान टीम को केवल 140 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने सैम अयूब (42) और अब्दुल्लाह शफीक (37) ने शानदार शुरुआत दिलाई और पाक टीम ने 26.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया।

इससे पहले 2002 में पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जाकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी और इस तीन मैचों की सीरीज में उन्हें 2-1 से जीत मिली थी। इस सीरीज में भी पाकिस्तान पहला मैच हारा था और फिर लगातार दो मैच जीतते हुए उन्होंने शानदार वापसी करके सीरीज अपने नाम की थी। यहां भी अगले दो मैच जिताने में गेंदबाजों की ही अहम भूमिका रही थी।

AUS vs PAK: कुछ ऐसा रहा तीसरे वनडे मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की टीम 140 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, इस टीम में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन फिर भी अपने घर पर ये खिलाड़ी अच्छी क्रिकेट खेलकर आए थे। पाकिस्तान की टीम की ओर से चार गेंदबाजों ने ही गेंदबाजी की।

3-3 विकेट शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को मिले और दो सफलताएं हारिस राउफ को मिलीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 30 रन सीन एबॉट, 22 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। पाकिस्तान की तरफ से 42 रन सैम अयूब ने बनाए, जबकि 37 रन की पारी अब्दुल्ला शफीक ने खेली। 30 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान और 28 रन बाबर आजम बनाकर नाबाद लौटे। 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लांस मौरिस ने चटकाए।

Exit mobile version