BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, शाहीन शाह अफरीदी की सिडनी टेस्ट से छुट्टी!

AUS vs PAK: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, शाहीन शाह अफरीदी की सिडनी टेस्ट से छुट्टी!

#image_title

Team Pakistan(Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

इस वक्त पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां सीरीज के पहले टेस्ट में मेहमान पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली। वहीं अब दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इससे पहले पाक टीम को बड़ा झटका लगा है। खबर आ रही है कि वर्कलोड मैनेज करने के लिए शाहीन शाह अफरीदी को सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है।

पर्थ टेस्ट में शाहीन अफरीदी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं दूसरी तरफ डेब्यू करने वाले खुर्रम शहजाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। वहीं अब वह चोटिल हो जाने के कारण बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इस वजह से वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

शाहीन की फॉर्म ने बोर्ड की चिंता बढ़ाई- सूत्र

टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त अफरीदी को लेकर चिंतित है। खासकर टी-20 विश्व कप के नजदीक होने के कारण। टीम मैनेजमेंट ने PCB प्रमुख जका अशरफ के साथ भी इस मामले पर चर्चा की है और यह निष्कर्ष निकाला गया कि अगर पाकिस्तान को मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार मिलती है तो शाहीन के तीसरे टेस्ट से ब्रेक लेने की संभावना है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से कहा, खुर्रम के वर्कलोड को लेकर बोर्ड और मैनेजमेंट परेशानी में है और साथ ही शाहीन की फॉर्म ने भी उनकी चिंता बढ़ा दी है। अगर शाहीन मेलबर्न टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है और टीम हार जाती है तो उन्हें आखिरी टेस्ट से आराम दिये जाने का फैसला लिया जा सकता है। ताकि वह न्यूजीलैंड में T20I सीरीज के लिए तरोताजा रहें।

बता दें कि पाकिस्तान की टीम 12 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के खेलेंगे। इसलिए, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी को पर्याप्त मुकाबले खेलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी…,’ रोहित शर्मा को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

Exit mobile version