BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK : टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

AUS vs PAK टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

#image_title

Abrar Ahmed and Sajid Khan (Image Source: X)

पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दौरे पर है। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाना है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

दरअसल, लेग स्पिनर को कैनबरा में पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई। जिस कारण से वह पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए। अब अबरार अहमद के टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों में खेलने पर भी संदेह के बादल छाए हुए हैं।

अबरार की जगह साजिद खान टीम में

पीसीबी ने अबरार की चोट पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि लेग स्पिनर पर्थ में टीम के साथ बने रहेंगे और आगे इलाज कराएंगे। अबरार अहमद के खेलने को लेकर फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले किए गए आकलन के बाद लिया जाएगा। वहीं अबरार के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में शामिल किया गया है।

अभ्यास मैच की बात करें तो प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर कप्तान शान मसूद की ओर से शानदार फॉर्म देखने को मिला। उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 201 रन बनाए। वहीं सरफराज अहमद ने 41 रन और बाबर आजम ने 40 रनों की पारी खेली।

वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर पीएम इलेवन ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 367 रन बनाए। इसके बाद आगे का खेल खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद शान मसूद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। अब देखना है कि उनके नेतृत्व में पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है?

Exit mobile version