BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs PAK: क्या है ‘Pink Test’…? पहली बार कब खेला गया और इसमें कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

AUS vs PAK क्या है Pink Test पहली बार कब खेला गया और इसमें कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड जानें सब कुछ यहां-

#image_title

AUS vs PAK (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। पिछले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

दोनों टीमों (AUS vs PAK) के बीच यह तीसरा टेस्ट मैच पिंक टेस्ट मैच रहेगा। पिंक टेस्ट के नाम से आपके दिमाग में पिंक गेंद से क्रिकेट खेले जाने की बात आएगी। लेकिन पिंक टेस्ट का मतलब यह नहीं है कि गुलाबी गेंद से मैच होगा। आप में से बहुत लोग पिंक टेस्ट क्रिकेट के महत्व से अनजान है। आइए आपको पिंक टेस्ट क्रिकेट और यह वास्तव में पिंक टेस्ट बॉल क्रिकेट से कितना अलग है बताते हैं-

AUS vs PAK: क्या है पिंक टेस्ट क्रिकेट…?

पिंक टेस्ट को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला साल का पहला टेस्ट मैच भी कहा जाता है। मैच के दौरान स्टंप सहित मैदान के चारों ओर के स्टैंड और साइन गुलाबी रंग में रंगे होते हैं। यह मैक्ग्रा फाउंडेशन से भी जुडा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने स्तन कैंसर के चलते अपनी पत्नी को खो दिया था।

पिंक टेस्ट के पीछे का मकसद स्तन कैंसर के बारे में जारूकता फैलाना है। ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी पत्नी के स्तन कैंसर का पता चलने के बाद 2005 में मैक्ग्रा फाउंडेशन की शुरूआत की थी। पहला पिंक टेस्ट ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नी जेन के निधन के एक साल बाद 2009 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच का पिंक टेस्ट मैच इसका 16वां संस्करण होगा।

यह भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट: जाने दोनों टीमों की प्लेइंग XI के बारे में और कहां देख सकते हैं यह मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 15 पिंक टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 जीते हैं और 6 मैच ड्रॉ हुए है। ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही बार वो भी इंग्लैंड के खिलाफ पिंक टेस्ट मैच हारी है। वहीं आपको पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट के बारे में बताएं तो पिंक बॉल टेस्ट को डे-नाइट टेस्ट भी कहा जाता है। टेस्ट मैच में लाल गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन रात के दौरान लाल गेंद को देखने में दिक्कत होती है, जिसके चलते गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है।

Exit mobile version