Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मात्र 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं। तो वहीं इससे पहले पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भी कमिंंस ने बाबर को आउट किया था।
पहले टेस्ट की दो पारियों में बाबर के बल्ले से सिर्फ 21 और 14 रन ही निकले थे और मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से हार मिली थी। तो वहीं अभी तक बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। दूसरी ओर, बाबर की इस खराब फाॅर्म पर उन्हें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) का साथ मिला है। यूसुफ का कहना है कि बाबर की यह खराब फाॅर्म हमेशा नहीं रहने वाली है और वह शानदार वापसी करेंगे।
बाबर को मिला मोहम्मद यूसुफ का सपोर्ट
बता दें कि बाबर आजम की एक फोटो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद यूसुफ ने कहा- अभी मजूबत बनो क्योंकि आगे चीजें बेहतर हो जाएंगी। यह अभी के लिए तूफान हो सकता है, लेकिन हमेशा के लिए ये स्थिति नहीं रहेगी।
देखें मोहम्मद यूसुफ की यह पोस्ट
Be strong now because things will get better,it might be stormy now, but it can’t rain forever. pic.twitter.com/zGjYWV1jNJ
— Mohammad Yousaf (@yousaf1788) December 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट, दूसरे दिन का हाल
तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में जारी दूसरे टेस्ट मैच का हाल बताएं तो आज ऑस्ट्रेलिया ने 187 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में कुल 318 रन बनाए। दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 55 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं, और वह अभी भी 124 रनों से पीछे है। पाकिस्तान के लिए फिलहाल मोहम्मद रिजवान 29* और आमेर जमाल 2* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।