Mitchell Starc Netherlands Team (Photo Source: X/Twitter)
Mitchell Starc: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले सभी टीमें वॉर्मअप मुकाबले खेलते हुए नजर आ रही है। पांचवां वॉर्मअप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच तिरूवनंतपुरम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बारिश के चलते ओवरों में कटौती हुई और खेल 23-23 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए नीदरलैंड्स की टीम को 167 रनों की जरूरत है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने हैट्रिक लेकर नीदरलैंड्स की मुश्किलें बढ़ा दी है।
कुछ इस तरह Mitchell Starc ने लिया हैट्रिक
नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह और Max O’Dowd ओपनिंग करने उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कोई रन नहीं दिए। लेकिन फिर तीसरी गेंद पर विक्रमजीत सिंह ने थर्डमैन की ओर एक शानदार चौका जड़ा। जिसके बाद चौथी गेंद पर विक्रमजीत सिंह ने एक रन भागकर स्ट्राइक Max O’Dowd को दिया।
मैक्स पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए और स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दिलाई। जिसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर क्रीज पर आए नए बल्लेबाज Wesley Barresi बोल्ड आउट हो गए। स्टंप्स पर गेंद थी, Wesley Barresi आक्रमक होने की कोशिश करते हैं, आगे बढ़ते हैं और बल्ला घूमाते है। लेकिन गेंद बल्ले को पार कर स्टंप्स से टकरा जाती है। पहले ही ओवर की आखिरी दो गेंदों पर विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैट्रिक पर थे।
यह भी पढ़े- भारत-ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट्स बता रहे हैं सुनील गावस्कर
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) तीसरे ओवर में फिर एक्शन पर आए। ओवर की पहली गेंद पर Bas De Leede को बोल्ट आउट कर मिचेल स्टार्क ने अपना हैट्रिक पूरा किया। Bas De Leede भी आक्रमक होने की कोशिश करते हैं और बल्ला घूमाते हैं लेकिन गेंद बल्ले को पार कर स्टंप्स से टकरा जाती है। मिचेल स्टार्क ने तीनों ही बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा है।
वहीं बात मैच की करें तो खबर लिखे जाने तक नीदरलैंड्स ने 12.1 ओवरों में 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।