BGT 2024-25 (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के पहले मैच को भारत ने, तो दूसरे में मेजबान टीम ने जीत हासिल की थी, और तीसरा मैच ड्राॅ रहा।
तो वहीं अब इस सीरीज का चौथा बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी MCG में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं टीम इंडिया की प्रैक्टिस करने के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन, अपने नन्हे बेटे को कोहली की महानता के बारे में बताता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार यह फैन कहता है कि देखो बेटा वो जो चौथी लाइन में बैटिंग कर रहा है, वह दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है। उसे ध्यान से देखो।
यह भी पढ़े:- AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट के लिए तैयार की जा रही है बुमराह-फ्रेंडली पिच, क्यूरेटर का बड़ा खुलासा
देखें विराट कोहली की यह वीडियो
Video of the day pic.twitter.com/Zuq8jrruLZ
— CricTracker (@Cricketracker) December 23, 2024
खैर, इस सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक के अलावा कोहली कुछ खास परफाॅर्म नहीं कर पाए हैं। सीरीज के खेले गए तीन टेस्ट मैचों में कोहली सिर्फ 126 रन ही बना पाए हैं।
हालांकि, कोहली के व्यक्तिगत तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकाॅर्ड शानदार है। एमसीजी में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है। इस मैदान पर कोहली ने 52.57 की औसत से रन बनाए हैं, तो उनका बेस्ट स्कोर इस मैदान पर 169 रन रहा है। तो वहीं अब कुछ ऐसा ही प्रदर्शन कोहली 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में करना चाहेंगे।