
AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)
AUS vs IND, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन, गाबा में खेला गया। खेल के पांचों दिन बारिश मैच में विलेन बनी और अंत में मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन 260 रन बनाकर टीम उसे टालने में कामयाब रही। दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 89/7 पर पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला था।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 445/10 (117.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 152 रन की सर्वाधिक पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। वहीं, एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 28 ओवरों में 76 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैक्सवीनी (9), स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (95), मिचेल स्टार्क (18) के विकेट चटकाए। सिराज ने दो विकेट लिए, आकाश दीप और नीतिश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारत पहली पारी- 260/10 (78.5 ओवर)
पहली पारी में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3), ऋषभ पंत (9) और रोहित शर्मा (10) सस्ते में आउट हो गए थे। केएल राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन बनाए। अंत में फिर जसप्रीत बुमराह (10*) और आकाश दीप (31) के बीच हुई 47 रन की साझेदारी ने टीम को फॉलोऑन से बचाया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 22 ओवर में 81 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 24 ओवरों में 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 89/7d (18 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 10 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 20 गेंदों में 20 रन और ट्रैविस हेड ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत दूसरी पारी- 8/0 (2.1 ओवर)
दूसरी पारी में बारिश आने से पहले टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने 6 गेंदों में 4* रन और केएल राहुल ने 7 गेंदों में 4* रन बनाए थे।
AUS vs IND: यहां देखें मैच खत्म होने के बाद फैंस के रिएक्शन-
🚨 India is just 1 win away to retain the Border-Gavaskar Trophy for the 5th consecutive time ☝🏼#INDvsAUS
— Cric Chef 🇮🇳 (@cricchef) December 18, 2024
IF INDIA WIN ONE MORE TEST, THEY WILL RETAIN THE BORDER GAVASKAR TROPHY 🏆#INDvsAUS pic.twitter.com/pC6yYblaN2
— Habib Hasan (@HabibHasan1137) December 18, 2024
mental victory to aus #INDvsAUS
— abcd (@abcd298949) December 18, 2024
🏏 It’s time for Team India to chase glory! 🌟 With a target of 275, let’s go all out and show Australia who’s boss! 💪🔥 Let’s cheer our Men in Blue to a cracking win! 🇮🇳💙#AUSvIND #INDvsAUS #Cricket #TeamIndia #BleedBlue #CricketFever #ChaseMasterclass #IndianCricket #GoIndia…
— Shailender Jain (@shailenderjain) December 18, 2024
Looks like the Rain Gods decided to step in and save Australia! ☔🌧️ Team India was all set to chase down 275 and dismantle the Aussies, but the weather had other plans. 😅💪 #INDvsAUS #Cricket #TeamIndia #AUSvIND#BCCI
— Shailender Jain (@shailenderjain) December 18, 2024
Rain 🌧 saved India 🇮🇳 from defeat #INDvsAUS #AUSvsIND #INDvAUS #AUSVIND #ViratKohli #Ashwin pic.twitter.com/aWBUCsU7c5
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) December 18, 2024