BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs IND, 3rd Test: फॉलोऑन नहीं ले पाया ऑस्ट्रेलिया, राहुल-जडेजा के बाद आकाश दीप ने बचाई भारत की लाज

AUS vs IND, 3rd Test: फॉलोऑन नहीं ले पाया ऑस्ट्रेलिया, राहुल-जडेजा के बाद आकाश दीप ने बचाई भारत की लाज

AUS vs IND, 3rd Test: फॉलोऑन नहीं ले पाया ऑस्ट्रेलिया, राहुल-जडेजा के बाद आकाश दीप ने बचाई भारत की लाज

AUS vs IND, Akash Deep & Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

AUS vs IND, 3rd Test: Day 4: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) की शतकीय पारी के बल पर 445 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे।

चौथे दिन भारतीय टीम मुसीबत में नजर आई, लेकिन टीम फॉलोऑन से बचने में कामयाब रही। टीम ने दिन के अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़े:- BGT 2024: नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना ही रोहित शर्मा के खराब फॉर्म का मुख्य कारण है: चेतेश्वर पुजारा

AUS vs IND: चौथे दिन की शुरुआत में ही रोहित शर्मा ने गंवाया विकेट

तीसरे दिन के खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल (33*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। चौथे दिन की शुरुआत में ही रोहित शर्मा पैट कमिंस का शिकार बन गए। उन्होंने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए।

केएल राहुल ने खेली 84 रन की शानदार पारी

केएल राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली। वह 43वें ओवर के दौरान नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप पर तैनात स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी भी हुई। वहीं, नीतिश कुमार रेड्डी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह 61 गेंदों में 16 रन बनाकर पैट कमिंस के हाथों आउट हुए।

AUS vs IND: रवींद्र जडेजा ने बनाए 77 रन

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए शानदार खेल दिखाते हुए 123 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। जडेजा पैट कमिंस के खिलाफ आउट हुए और 213 के स्कोर पर भारत को 9वां झटका लगा।

जडेजा के विकेट के बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने धैर्य से पारी को संभालकर फॉलोऑन बचाया। चौथे दिन के खेल के बाद आकाश दीप (27*) और जसप्रीत बुमराह (10*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस 20.5 ओवरों में 80 रन देकर चार विकेट ले चुके हैं।

AUS vs IND: देखें चौथे दिन के खेल बाद फैंस के रिएक्शन-

Exit mobile version