(Image Credit- Twitter X)
तेज गेंदबाज आकाशदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज के 5वें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि जारी सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि पीठ दर्द के कारण वह इस टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
खेले गए दो टेस्ट मैचों में आकाशदीप ने 87.5 ओवर गेंदबाजी की, जिससे शायद उनके वर्कलोड में तेजी आई, जिससे खिलाड़ी को यह समस्या हो गई। हालांकि, भारत के लिए मस्टविन मैच से पहले खिलाड़ी का चोटिल होना, टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
लेकिन टीम इंडिया के पास आकाशदीप को टीम में रिप्लेस करने के लिए डगआउट में काफी टैलेंट मौजूद है। लेकिन देखने लायक बात होगी कि आकाशदीप को कौनसा खिलाड़ी सिडनी टेस्ट मैच में रिप्लेस कर सकता है।
कौन करेगा आकाशदीप को रिप्लेस हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा
बता दें कि जारी सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला था। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हर्षित प्रभावी दिखे और कुल चार विकेट अपने नाम किए। हालांकि, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी में धार देखने को नहीं मिली, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया और आकाशदीप को अंदर लाए।
दूसरी ओर, प्रसिद्ध कृष्णा को अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज इंतजार कर रहा है कि कब उसे मौका मिले और कब वह अपने हुनर को दिखा पाए। बता दें कि कृष्णा एक हिट द डैक बाॅलर हैं, जो कंधे का इस्तेमाल करके पिच से अतिरिक्त उछाल प्राप्त करते हैं।
साथ ही सिडनी की पिच पर हल्की घास को देखते हुए, आखिरी टेस्ट मैच में उनके खेलने की प्रबल संभावनाएं हैं। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को टीम में मौका देता है, देखने लायक बात होगी।