Australia vs India, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT) का आखिरी टेस्ट मैच इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज 4 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। खेल के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे, जिसमें भारतीय टीम की दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल हैं।
दूसरे दिन स्टंप के समय भारत ने दूसरी पारी में 32 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। इसके साथ भारत की बढ़त ऑस्ट्रेलिया पर 145 रनों की हो गई है। तो वहीं भारतीय टीम के इन 6 विकेट में से 4 विकेट स्काॅट बोलेंड ने अकेले हासिल किए हैं। मुकाबले में बोलेंड ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, और विराट कोहली को आउट कर टाॅप ऑर्डर को बिखेर दिया।
35 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज की कमाल के प्रदर्शन के वजह से पहली पारी में पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से मैच में वापिस आ गई है। दूसरी ओर, अब स्काॅट बोलेंड और बाकी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) का बड़ा बयान सामने आया है।
Andrew McDonald ने दिया बड़ा बयान
सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर, एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आईसीसी के हवाले से कहा- हम स्कॉटी (बोलेंड) के प्रदर्शन से आश्चर्यचकित नहीं हैं। जब भी वह खेलता है, तो अपना काम अच्छे से करता है। लगातार गेंद को दोनों तरफ घुमाने की उनकी क्षमता, विशेष रूप से इस (SCG) सतह पर मुश्किल साबित हो रही है।
वह एक विचारशील खिलाड़ी है, जो कुछ ना कुछ करता है। हर बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्काॅट बोलेंड जैसे चार गेंदबाज हैं।
मैकडोनाल्ड ने आगे विराट कोहली को लेकर की गई प्लानिंग को लेकर कहा- प्लान बनाना एक बात है कि लेकिन फिर उसे अमल करने में सक्षम होना अलग बात है। जिस तरह से हमनें विराट के लिए प्लानिंग की, उससे उसे दबाव में डाल सके।
उसने कुछ चीजें करने की कोशिश की है, वह अपनी क्रीज से बाहर चला गया है, उसने अलग-अलग रणनीति भी आजमाई है, लेकिन स्पष्ट रूप से उस मैच-अप में स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी की वजह से उसका (कोहली) का वापस आना अविश्वसनीय रूप से कठिन रहा है, उसका विकेट लेना आसान नहीं है।