BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, 19 साल का प्लेयर करेगा डेब्यू

AUS Players (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज और भारत के सबसे बड़े दुश्मन ट्रैविस हेड ने बुधवार को हुए फिटनेस टेस्ट को पास कर करके प्लेइंग XI में अपनी जगह पक्की की। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले अपने प्लेइंग XI का ऐलान किया, जिसमें टीम ने दो बदलाव किए हैं।

बता दें कि, ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान हेड को चोट लगी थी जिसके कारण उनका मेलबर्न टेस्ट में खेलना संदेह के घेरे में था। क्रिसमस के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वैकल्पिक ट्रेनिंग रखी थी, लेकिन हेड ने इसमें भी हिस्सा लिया। उन्होंने कुछ रनिंग का अभ्यास किया और साथ ही नेट पर भी कुछ समय बल्लेबाजी की और अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश की।

कप्तान पैट कमिंस ने साफ किया की हेड खुद को फिट साबित करने में सफल रहे हैं और वो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, “हेड खेलने के लिए तैयार हैं। आज और कल उन्होंने कुछ अंतिम चिंताओं को दूर किया। उनकी चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है और वह मैच में पूरी तरह फिट होंगे।”

19 साल का ये खिलाड़ी करेगा भारत के खिलाफ डेब्यू

19 वर्षीय सैम कोंस्टास को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्हें सीरीज के अंतिम दो टेस्ट के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। कोंस्टास ने भारत के खिलाफ कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेलते हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। कोंस्टास ने सिर्फ 97 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और एक छक्का भी शामिल था।

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Exit mobile version