
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी BGT सीरीज के बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में, ऑस्ट्रेलिया के युवा सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने शानदार अंदाज में डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ कलात्मक शॉट्स खेले और उनके पहले स्पैल में कुल 34 रन बटोरे।
कोंस्टास के इस आक्रामक खेल की वजह से दूसरे एंड पर मौजूद उस्मान ख्वाजा को क्रीज पर नजरें जमाने में काफी मदद मिली। मुकाबले की पहली पारी में बुमराह के खिलाफ कोंस्टास ने कुछ रैंप और रिवर्स शाॅट खेले। डेब्यू की पहली पारी में कोंटास ने 65 गेंदों 60 रनों की तेज पारी खेली।
दूसरी ओर, अब इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) ने बड़ा बयान दिया है। वाॅर्नर ने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा है कि जब बुमराह जैसा कोई व्यक्ति आपके खिलाफगेंदबाजी कर रहा हो तो आपको किसी तरह उससे पार पाने का प्रयास करना होगा।
डेविड वाॅर्नर ने की युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ
बता दें कि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद, वाॅर्नर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- यह बहुत खास था, लोग उनकी आलोचना भी करने वाले हैं, क्योंकि यह बीस्ट का स्वभाव है।
जब बुमराह जैसा कोई व्यक्ति आपके लिए गेंदबाजी कर रहा हो, तो आपको किसी तरह उससे पार पाने का प्रयास करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री XI में जैसा प्रदर्शन किया, उससे पता चलता है कि उनमें (कोंस्टास) टैलेंट है। साथ ही उसके शाॅट सेलेक्शन को देखकर पता चलता है कि वह बहादुर भी है।
वाॅर्नर ने आगे कहा- सैम टाॅप ऑर्डर में एक बहादुर बल्लेबाज थे। लेकिन आपके पास ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने 50 टेस्ट खेले हैं, और वे भी बहादुर हो सकते हैं। वे सभी क्रिकेट से बाहर निकलकर और अलग-अलग तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्मिथ ने भी मैच में कई चीजें आजमाईं।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

