BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs IND: पहले ही टेस्ट मैच में कप्तान बुमराह ने लिया बड़ा फैसला, 855 विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया बाहर

AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत आज (22 नवंबर) से हो रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर पचास मिनट पर शुरू होगा।

इस मैच में टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी बतौर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर डेब्यू कर रहे हैं। वहीं भारत नितीश कुमार सहित चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। वहीं स्पिनर के रूप में टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिला है।

हालांकि बुमराह ने इस मैच में अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया है। जडेजा टेस्ट में 319 विकेट ले चुके हैं वहीं अश्विन के नाम इस फॉर्मेट में 536 विकेट हैं। दोनों अब तक कुल मिलाकर 855 विकेट ले चुके हैं।

टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, अच्छा विकेट लग रहा है।’ हम अपनी तैयारी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं. हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हम जानते हैं कि पिच से क्या उम्मीद करनी है। विकेट जल्दी मिलता है। नीतीश बतौर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर डेब्यू कर रहे हैं और उनको मिला कर हमारे पास 4 तेज गेंदबाज हैं और वाशी (वॉशिंगटन सुंदर) एकमात्र स्पिनर हैं।

AUS vs IND: देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Exit mobile version