Travis Head (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच द गाबा, ब्रिसबेन में शुरू हो चुका है। आज 15 दिसंबर को मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारियां खेली। सीरीज में हेड का यह लगातार दूसरा शतक था, उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए में 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 152 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं अब उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर अब बड़ा बयान दिया है।
Travis Head ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मैच में दूसरे दिन के खेल के बाद, हेड ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- हम भारत में बहुत खेलते हैं, मैच में रन बनाकर अच्छा लगा। इस सप्ताह में इस शतक का बैकअप लेने में सक्षम होना बहुत खास है। सोचा था कि मैंने एडिलेड और पर्थ में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन कुछ भी गारंटी नहीं है। हम उन्हें (भारत) बहुत देखते हैं।
वे बेहद चुनौतीपूर्ण हैं और जसप्रीत बुमराह आए और उनके कुछ स्पैल में मैं भाग्यशाली था। मैं बस बल्लेबाजी के दौरान जितना हो सके उतना पाॅजिटिव रहने के बारे में सोच रहा था। मुझे लगा कि मैंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन पारी के अंत में मैं थोड़ा थक गया था।
दूसरे दिन के स्टंप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 405 रन
तो वहीं आपको दूसरे दिन के खेल के बारे में बताएं, तो ऑस्ट्रेलिया ने आज 28 रनों से आगे बल्लेबाजी करना शुरू किया। दूसरे दिन के स्टंप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर कुल 405 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इसके अलावा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 243 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। स्टंप के समय क्रीज पर एलेक्स कैरी 45* और मिचेल स्टार्क 7* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं टीम इंडिया की ओर से अभी तक गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को 5 और मोहम्मद सिराज व नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलता मिली है।