Mohammed siraj and Travis Head (Image Credit- Twitter X)
AUS vs IND 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच BGT सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। आज 7 दिसंबर को मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी कर, भारतीय टीम पर अपनी पकड़ बना ली है।
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस पकड़ में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के पहली पारी में 180 रनों पर सिमटने के बाद, हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अकेले ही 141 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली। इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बना ली है।
तो वहीं जब मैच में सिराज ने हेड को ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर में एक याॅर्कर गेंद पर आउट किया, तो उनका रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि हेड को बोल्ड आउट करने के बाद सिराज उन्हें चल निकल जैसा इशारा हाथ से करते हुए नजर आए, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देखें मोहम्मद सिराज का यह वायरल वीडियो
I don’t see any problem in Mohammed Siraj celebrating Travis Head’s wicket the way he did.
Booing Aussies at the stadium should stop being so emotional. Head batted brilliantly but that yorker + send off were also 🔥🔥#INDvsAUS
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) December 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 150 से ज्यादा रनों की बढ़त
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन के डिनर ब्रेक तक 85 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस समय भारत पर बढ़त 152 रनों की हो गई है। क्रीज पर इस समय गेंदबाज मिचेल स्टार्क 18* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
डिनर ब्रेक से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को 12 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इसके बाद ऑनफील्ड अंपायर्स ने डिनर ब्रेक की घोषणा की। देखने लायक बात होगी कि भारत कितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को रोक पाती है?