Josh Hazlewood (Photo Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस समय जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से द गाबा, ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। दूसरी ओर, आज 17 दिसंबर को मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। इस दिन टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया है।
दूसरी ओर, इस सब के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि काफ इंजरी की वजह से इस मैच से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) बाहर हो गए हैं। अनुभवी गेंदबाजी की यह चोट इतनी गंभीर है कि ना सिर्फ वह इस टेस्ट मैच से बल्कि BGT सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
🚨 JOSH HAZLEWOOD SET TO MISS THE REMAINING OF BORDER GAVASKAR TROPHY…!!! 🚨 pic.twitter.com/dENR9nbWlU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा टेस्ट, चौथे दिन के खेल का हाल
दूसरी ओर, आपको दिन के खेल के बारे में बताएं तो भारत ने आज 51/4 से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा मात्र 10 रन बनाकर पैट कमिंस के खिलाफ कैच आउट हो गए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोर संभाल कर रखा।
राहुल ने मुकाबले में 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी हरफनमौला खेल दिखाते हुए 123 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 74.5 ओवर बाद 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय आकाशदीप (27)* और जसप्रीत बुमराह (10*) मौजूद हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 193 रनों से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक गेंदबाजी में पैट कमिंस को 4 और मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली है।