AUS vs IND, Adelaide Pitch (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में हो रही है। यह मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा।
तमाम लोग दूसरे टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि एडिलेड टेस्ट के खेल के पहले दिन बारिश होने की संभावना है। हाल ही में एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर Damian Hough ने पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस चीज का खुलासा किया की पिच पांचो दिन कैसी रहने वाली है।
cricket.com.au के मुताबिक Hough ने कहा कि, ‘शुक्रवार को ऐसा लग रहा है की बारिश हो सकती है। हमें इसके बारे में नहीं पता की बारिश कब शुरू होगी लेकिन पूरे दिन के खेल में हम कवर लगाए रहेंगे। उम्मीद करता हूं कि शनिवार को मौसम साफ रहे और बचे हुए टेस्ट मैच का लुफ्त हम उठा पाए।
शील्ड मुकाबले चाहे वो लाल गेंद हो या पिक गेंद हम टेस्ट की तैयारी और शील्ड के मैच की तैयारी एक ही तरीके से करते हैं। बल्लेबाजों को यहां काफी मदद मिलेगी।’
दोनों ही टीमों के लिए एडिलेड टेस्ट को जीतना है बेहद जरूरी
बता दें कि, भले ही टीम इंडिया ने पहले टेस्ट को अपने नाम कर लिया हो लेकिन एडिलेड टेस्ट को भी टीम को जीतना बेहद जरूरी है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया टीम भी दूसरे टेस्ट को जीतकर इस सीरीज में वापसी करने को देखेगी।
फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब देखना बेहद रोमांचक होगा कि दूसरे टेस्ट मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?