Mitchell Starc and Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इस समय वीमेन एशेज सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज 14 जनवरी को जंक्शन ओवल मैदान, मेलबर्न में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में एक अजीब घटना देखने को मिली है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुकाबले में जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस समय वह कमेंट्री कर रहे थे। इस समय हीली बेहतरीन खेल भी रही थीं, खुद स्टार्क ने ही उनके खेल को देख कमेंट्री में कहा कि वो ग्रेट टच में दिख रही हैं।
लेकिन, फिर लॉरेन बेल की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर एमी जोंस के हाथों में चली गई और एलिसा हीली को पवेलियन लौटना पड़ा। तो वहीं इस मूमेंट को देखकर कमेंट्री कर रहे स्टार्क का दिल थोड़ा टूट गया और वह अपनी पत्नी के आउट होने के बाद, गेंदबाज की तारीफ करते हुए नजर आए। हीली 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुई, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
A post shared by TNT Sports (@tntsports)
ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीता मैच
दूसरी ओर, इस मैच के बारे में जानकारी दें तो यह एक लो स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत हासिल की थी। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 44.3 ओवरों में 180 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। टीम के लिए एलिस पैरी ने 60 रनों की बेस्ट पारी खेली।
इसके बाद जब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 48.1 ओवरों में मात्र 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के विकेटकीपर एमी जोंस 47* रन बनाकर नाबाद रही, लेकिन उन्हें किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज से साथ नहीं मिला। मुकाबले में टैमी बीमाउंट (3), हीतर नाइट (18) और नट सीवर ब्रंट (35) जैसे बड़े खिलाड़ी फ्लाॅप साबित हुए।