BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs BAN: पैट कमिंस की हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने DLS नियम के तहत बांग्लादेश को हराया

AUS vs BAN (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से हुआ। इस मैच को कंगारूओं ने DLS के आधार पर 28 रन से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 11.2 ओवर में 100/2 था, तभी बारिश आ गई और DLS के आधार पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शून्य के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को मिचेल स्टार्क ने तीसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद लिटन दास और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की।

लिटन दास ने 16 रन बनाए, जबकि कप्तान शान्तो ने 36 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदय ने पारी को संभाला और 28 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस ने उन्हें आखिरी ओवर में आउट करके अपना हैट्रिक भी पूरा किया।

AUS vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने ली हैट्रिक

कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंद और 20वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपना हैट्रिक पूरा किया। वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बने। उससे पहले सिर्फ ब्रेट ली ने यह कारनामा किया था। पैट कमिंस की हैट्रिक के बदौलत ही बांग्लादेश की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पैट कमिंस ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 65 रनों की साझेदारी की और कंगारु टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। ट्रैविस हेड ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए और डेविड वॉर्नर 35 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।

Exit mobile version