Australia vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 43वां मैच आज 11 नवंबर, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सेवल और मिचेल स्टार्क नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर वे इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं? तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं मैक्सेवल और स्टार्क
बता दें कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच खेल रही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस के समय ग्लेन मैक्सेवल और मिचेल स्टार्क के ना खेलने को लेकर कहा- मैक्सी और स्टार्क को मैच में रेस्ट दिया गया है। तो वहीं मैच में उन्हें सीन एबाॅट व स्टीव स्मिथ रिप्लेस करेंगे।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया– डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
बांग्लादेश– तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।