BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

AUS vs AFG: मार्नस लाबुशेन के रन आउट के बाद राशिद खान ने स्टोइनिश-स्टार्क को दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 7वां विकेट

AUS vs AFG: मार्नस लाबुशेन के रन आउट के बाद राशिद खान ने स्टोइनिश-स्टार्क को दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 7वां विकेट

#image_title

AUS vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 नवंबर का रोमांचक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त काफी ज्यादा मुसीबत में है। दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड डक पर नवीन उल हक को हाथों पवेलियन लौटे थे। फिर छठे ओवर में नवीन उल हक ने मिचेल मार्श को (24 रन) पर अपना शिकार बनाया।

इन दोनों बल्लेबाजों के बाद फिर अजमतुल्लाह ओमजरई ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए डेविड वॉर्नर को (18 रन) और जोश इंगलिस को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। शुरूआती चार विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की बड़ी उम्मीद थे, लेकिन वह 15वें ओवर में वह विकेट गंवा बैठे।

AUS vs AFG: रन आउट हुए मार्नस लाबुशेन

AUS vs AFG: शुरूआती 4 बड़े झटकों के बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन 15वें ओवर में मार्नस लाबुशेन गलती कर बैठे। राशिद खान द्वारा डाली गई पहली गेंद का सामना ग्लेन मैक्सवेल कर रहे थे। मैक्सवेल ने रन के लिए कॉल किया, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने थोड़ी देरी की।

फील्डर रहमत शाह ने गेंद को थ्रो किया और गेंद ने सीधा स्टंप को हिट किया और मार्नस लाबुशेन रन आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन की पारी खेल पाए।

दुर्भाग्यशाली रहे मार्नस लाबुशेन, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

📸: Disney + Hotstar#ManrusLabuschagne #Cricket #CricTrackerHindi #Afghanistan #Australia #WorldCup2023 pic.twitter.com/GtIQlULx3z

— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 7, 2023

राशिद खान ने स्टोइनिश और स्टार्क को दिखाया पवेलियन का रास्ता

अफगानिस्तान की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है 👏#CWC23 #AUSvsAFG #Cricket #Mumbai #CricTrackerHindi pic.twitter.com/BrKCoDMBVE

— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 7, 2023

राशिद खान ने अपने स्पेल का दूसरा ओवर डालते हुए मार्कस स्टोइनिश को अपना शिकार बनाया। मार्कस स्टोइनिश 6 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद 19वें ओवर में राशिद खान ने मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बनाया। मिचेल स्टार्क मात्र 3 रन की पारी खेल पाए, ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।

Exit mobile version