भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अंतिम सुपर 8 मैच सोमवार, 24 जून को खेलेगा। भारत सुपर-8 चरण में पहले ही दो मैच जीत चुका है और अगर वह अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। इस मैच से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि, इस मैच के लिए सेंट लुसिया की पिच कैसी होगी।
आपको बता दें कि जैसे-जैसे वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं वैसे-वैसे वहां की पिच सुस्त और धीमी होती जा रही है। इसी बीच भारत के सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि अगर हालात स्पिन के अनुकूल होते हैं तो क्या भारत अपनी प्लेइंग XI में चार स्पिन को मौका दे सकता है।
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चार स्पिनर्स को मिलेगा खेलने का मौका?
प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का जवाब देते हुए पारस महाम्ब्रे ने कहा कि, “यह सब पिच पर निर्भर करता है – मुझे उम्मीद है कि पिच स्पिनरों के लिए उतनी अनुकूल नहीं होगी, मुझे लगता है कि हां तीन स्पिनरों को शामिल किया जा रहा है, मुझे लगता है कि टीम कॉम्बिनेशन बेहद जरूरी है, ऐसे में मैं अन्य सभी जगह के बारे में निश्चित नहीं हूं।
अगर, मैं कह रहा हूं तो मुझे नहीं लगता कि सतह इतनी सूखी होगी और इतनी अधिक टर्न लेगी, लेकिन हां, अगर सतह ऐसी है, तो विकेट में काफी टूट-फूट होगी, हां एक स्पिनर के लिए, अगर आपको लगता है कि सबसे अच्छा विकल्प यही है जिसके साथ आप जाना चाहते हैं और मैच में प्रवेश करना चाहते हैं, आप इसके साथ भी जा सकते हैं।”
आपको बता दें कि, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर करने का मौका है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से जीतता है तो मिचेल मार्श की टीम को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। यदि अफगानिस्तान उस मुकाबले को जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।