Nepal Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मेंस क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इस टीम ने अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं। साथ ही हांगझोऊ में पुरुष क्रिकेट के शुरुआती मैच में ही नेपाल ने टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही नेपाल की टीम टी20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh), कुशल मल्ला और कप्तान रोहित पौडे ने की।
दीपेंद्र सिंह ने खेली अपनी टीम के लिए तूफानी पारी
बता दें दीपेंद्र सिंह ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई। बता दें उन्होंने 8 छक्कों की बदौलत ही अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मल्ला ने 50 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। साथ ही रोहित ने 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 41 रन ही बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यह टीम 50 रन भी नहीं बना सकी। इस टीम की ओर से पांच खिलाड़ियों ने तो खाता तक नहीं खोला। नेपाल की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी संदीप लामिछाने, अबिनाश बोहरा और करण KC ने की। इन सभी गेंदबजों ने 2-2 विकेट चटकाए।
नेपाल ने अपनी पारी में कुल 26 छक्के लगाए। बता दें कि इससे पहले टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, इस टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। वहीं दीपेंद्र सिंह टी20 में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, युवी ने 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
यहां पढ़ें: Danni Wyatt नहीं होंगी आगामी WBBL का हिस्सा, इस कारण लिया फैसला