Asian Games (Photo Source : Twitter)
पहली बार एशियन गेम्स (Asian Games) में क्रिकेट को शामिल किया गया है। दरअसल साल 2018 में एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया, लेकिन इस साल इसकी वापसी हुई है, जिससे क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम पहले ही अपनी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना चुकी है।
वहीं शेष 11 टीमें क्वार्टर फाइनल में टॉप 4 के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगी। बता दें कि, इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, और सिर्फ ग्रुप विजेता ही एशियन गेम्स के अगले स्टेज में आगे जाएगा। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट का पहला मैच मलेशिया से हुआ।
क्वार्टर फाइनल मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा
हालांकि, इस क्वार्टर फाइनल मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। लेकिन मैच रद्द होने से भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ। बल्कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की कर ली है। बारिश के कारण इस मैच को 15-15 ओवर्स का कर दिया गया था। बता दें भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 15 ओवरों में 173 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज अर्धशतकीय पार्टनरशिप के साथ पारी की शुरुआत की। हालांकि, मंधाना जल्द ही आउट हो गई, लेकिन वर्मा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और सिर्फ 39 गेंदों पर 67 रन बनाए। मिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छा खेला और 47 रन बनाए। ऋचा घोष ने छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेलते हुए सात गेंदों पर 21 रन बनाए।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया की टीम ने सिर्फ 2 गेंद ही खेलें क्योंकि तेज बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण अंपायर्स ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।
यहां पढ़ें: Asian Games 2023 के लिए अफगानिस्तान ने squad का किया ऐलान, यह खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी