Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही चीन के हांगझोउ में खत्म हुए 19वें एशियन गेम्स में क्रिकेट स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बता दें कि टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में ज्यादातर मुकाबलों में एकतरफा अंदाज में जीता। हालांकि, फाइनल मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका, जो अफगानिस्तान के साथ था, और इसके बाद भारत ने गोल्ड मेडल जीता।
दूसरी ओर, गोल्ड मेडल हासिल करने वाली इस टीम का हिस्सा वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारत के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। तो वहीं इस टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। जितेश का कहना है कि वह इसे अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।
जितेश शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में कहा- स्वर्ण पदक जीतने के बाद हमने जो टीम डिनर किया और उसके बाद की मजेदार रात, वह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। हम सभी एक साथ अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा कर रहे थे। यह एक जादुई समय था।
जितेश ने आगे कहा- एशियन गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना एक विशेष एहसास था। मैं अपने बचपन में HVPM (हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल) का हिस्सा रहा था, जहां बहुत सारे एथलीट आते थे और ट्रेनिंग लेते थे। मैंने उन सभी के साथ ट्रेनिंग भी ली है।
मैं एशियन गेम्स के महत्व को जानता हूं, क्योंकि यह करीब चार साल बात आयोजित होते हैं। फिर चाहे ये एथलेटिक्स गेम्स और पर्सनल गेम। हमें अपने कल्चर को एक-दूसरे के साथ आदान-प्रदान करने का मौका मिला। यह काफी मजेदार था।
ये भी पढ़ें- अब ओलंपिक में भी खेला जाएगा क्रिकेट, 128 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा